सानिया मिर्ज़ा अपने ससुराल पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं. नये रिश्तों के बीच एक नये मुल्क में जाने से पहले सानिया के लिए शादी के बाद के सात दिन बेहद खास थे. पीपल मैग्जीन के साथ खास बातचीत में शोएब और सानिया ने शादी के कुछ राज़ खोले.