दिल्ली में रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई जिसके चलते कई जगहों पर जलजमाव हो गया. इसी जलजमाव के कारण एक शख्स की मौत हो गई. अंडरपास में डूब कर एक ऑटो चालक की मौत हो गई. देश की संसद से बस कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर ये मौत एक बड़ा तमाचा है. मिंटो रोड ब्रिज पर कुछ ही घंटे की बारिश के बाद पूरा का पूरा इलाका डूब गया और इसे पार करने की कोशिश में एक ऑटो चालक की जान चली गई. देखें वीडियो.
Heavy rain, lashed several parts of Delhi-NCR early Sunday. The India Meteorological Department (IMD) said thunderstorm with rain is likely to continue in many places of Delhi. Heavy rain caused waterlogging in several areas of Delhi. An auto driver died due to the waterlogging at Minto Road underpass. Watch video.