महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक को लोकल ट्रेन के गेट से बाहर लटक कर स्टंट करना भारी पड़ गया. उसकी एक खंभे से टकराकर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय दिलशान खान के रूप में हुई है. दिलशान जब स्टंट कर रहा था तो उसका दोस्त ट्रेन की खिड़की से उसका वीडियो बना रहा था. जानकारी के मुताबिक, 26 दिसंबर को दिलशान भाई की शादी के लिए कपड़ों की खरीदारी करने के लिए गोवंडी जा रहा था. वीडियो देखें.