तमिलनाडु की वेल्लोर नदी में कचरा डंप करने वाले तीन ट्रकों की चौंकाने वाली क्लिप वायरल होने के बाद दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. कैमरे में कैद हुई यह घटना कुड्डालोर के Thittagudi टाउन में हुई. बताया गया है कि नदी में कचरे की डंपिंग बुधवार को Thittakudi नगर पंचायत की ओर से कराई गई. वीडियो देखें.