छेड़छाड़ का विरोध करने पर अपराधियों ने गोलियों से घायल कर दिया. घटना फरीदाबाद की है. जितेश नाम के नौजवान को दो लड़कों ने बस इसिलए गोली मार दी क्योंकि वो लड़की को छेड़ने का विरोध कर रहा था. जितेश बुरी तरह घायल है.