आज बात करेंगे 'Anti Romeo Squad' के बारे में. वही 'Anti Romeo Squad' जिसे 2017 में योगी सकार उत्तर प्रदेश में लेकर आई थी. इस 'Anti Romeo Squad' स्कीम को अब बीजेपी दिल्ली में भी लागू करने की मांग कर रही है. हाल ही में मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा कि योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई ये स्कीम दिल्ली में भी लागू होनी चाहिए. इससे महिलाओं की सुरक्षा बढ़ सकती है. इसे लेकर क्या है दिल्ली की महिलाओं की राय, देखिए आजतक संवाददाता नयनिका सिंघल की ग्राउंड रिपोर्ट.