बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक के ठीक पहले एक और चिट्ठी लीक हो गई और बीजेपी के भीतर का घमासान एक बार फिर सामने आ गया. राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी में अरुण शौरी ने भी वही सवाल उठाए हैं जो इसके पहले जसवंत सिंह और य़शवंत सिन्हा उठा चुके हैं.