scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सावन का पहला सोमवार, देखें उज्जैन महाकाल और काशी विश्वनाथ की तस्वीरें

VIDEO: सावन का पहला सोमवार, देखें उज्जैन महाकाल और काशी विश्वनाथ की तस्वीरें

कोरोना काल में आज सावन का पहला सोमवार है. शिवालयों के बाहर भगवान के शिव के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन कोरोना के चलते माहौल वैसा नहीं है जैसा आज के दिन मंदिरों के बाहर दिखा करता था. फिर भी सावन में भगवान शिव को मनाने के लिए उनके भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. कई मंदिरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगी हैं. देखें उज्जैन महाकाल और काशी विश्वनाथ की तस्वीरें.

Amid a rise in the Coronavirus case in India, people gathered following COVID guidelines while standing in a queue outside the temple to worship on the first Monday of Sawan. Here is some glimpse of Mahakaleshwar Jyotirlinga and Kashi Vishwanath temple.

Advertisement
Advertisement