एलओसी पर तनाव के बीच पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने सियाचिन ग्लेशियर के करीब उड़ान भरी है. इन विमानों ने स्कर्दू एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना चीफ की वायुसैनिकों को चिट्ठी के बाद अपने सभी फार्वर्ड पोस्ट यानी सीमा के करीब के सभी एयरफोर्स बेस को सक्रिय कर दिया है और इसी कड़ी में पाक एयरफोर्स चीफ ने सकर्दू का दौरा किया जिसके बाद उन्होने खुद मिराज विमान भी उडाए. पाक वायुसैनिकों ने उनके सामने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन भी किया और इसी दौरान ये विमान भारतीय सीमा के करीब तक पहुंच गए. भारतीय वायुसेना भी बयान जारी किया है और कहा है कि पाकिस्तानी लड़ाकू जहाजों ने भारतीय सीमा पार नहीं की उन्होने सियाचिन से करीब से उड़ान भरी है.