आधी जनवरी बीत चुकी है और अब गिरते पारे की ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जो चौंकाने वाली हैं. तस्वीरें हैं दुनिया के सबसे ठंडे प्रदेश साइबेरिया की, जहां इस बार रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है. वहां कई इलाकों में तापमान माइनस 50 के पार है. कुछ जगहों पर तो माइनस 60 के पार.