scorecardresearch
 
Advertisement

सिद्धू ने की इमरान की तारीफ

सिद्धू ने की इमरान की तारीफ

सिखों की आस्था के प्रतीक करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर खोलने का कैबिनेट ने फैसला किया तो पंजाब की सियासत गरमा गई. करतारपुर साहिब पर श्रेय लेने की होड़ मच गई. करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने भारत सरकार के साथ-साथ इमरान खान का भी धन्यवाद किया. इधर, पाकिस्तान ने सिद्धू को करतारपुर साहिब सेरेमनी के लिए बुलावा भी भेजा है.

Pakistan Prime Minister Imran Khan has invited Punjab local bodies minister Navjot Singh Sidhu for the foundation laying ceremony of the Kartarpur Sahib corridor in Pakistan. Confirming the development, Sidhu said, I received invitation from Pakistan PM Imran Khan and the Pakistan high commission in India has also contacted me to know my itinerary.

Advertisement
Advertisement