scorecardresearch
 
Advertisement

'गंगा' से निकलकर 'गटर' में गिरे सिद्धू: कैलाश विजयवर्गीय

'गंगा' से निकलकर 'गटर' में गिरे सिद्धू: कैलाश विजयवर्गीय

नवजोत सिंह सिद्धू के चौकीदार-चोर वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ा प्रहार किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सिद्धू जब तक तक बीजेपी में थे, वे गंगा में थे लेकिन अब वे कांग्रेस के गटर में गिर गए हैं. गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एक कदम आगे निकलते हुए पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि 'चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है.' उनके इस बयान पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई. विजयवर्गीय के अलावा उन्हीं के पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने सिद्धू को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस नेता ने जो शब्द प्रयोग किए हैं, वे काफी अपमानजनक हैं.

BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya has said that Navjot Singh Sidhu jumped from the Ganga of BJP to sewage of Congress. Now he will only talk crap. He targeted Congress President Rahul gandhi and said, the person who do not even know how to sit in temple is lecturing Prime Minister Narendra Modi on Hinduism. He said, Rahul Gandhi sits in temple as if he is reading namaz.

Advertisement
Advertisement