scorecardresearch
 
Advertisement

पीलीभीत में ऐसे गिरफ्त में आया 'आदमखोर' बाघ

पीलीभीत में ऐसे गिरफ्त में आया 'आदमखोर' बाघ

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में लोग आज राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि पिछले 3 महीने से उनकी जिंदगी बेहाल करने वाले आदमखोर बाघ को कब्जे में ले लिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाघ 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका था. ऑपरेशन आदमखोर में 4 हाथियों के साथ-साथ लखनऊ से स्पेशल शूटर बुलाए गए थे. आदमखोर बाघ ने पिछले 3 महीने से पीलीभीत जिले को दहशत की गिरफ्त में ले रखा था. इसी वजह से इलाके के लोग बाघ को मारने की जिद पर अड़े थे.

Advertisement
Advertisement