उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में लोग आज राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि पिछले 3 महीने से उनकी जिंदगी बेहाल करने वाले आदमखोर बाघ को कब्जे में ले लिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाघ 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका था. ऑपरेशन आदमखोर में 4 हाथियों के साथ-साथ लखनऊ से स्पेशल शूटर बुलाए गए थे. आदमखोर बाघ ने पिछले 3 महीने से पीलीभीत जिले को दहशत की गिरफ्त में ले रखा था. इसी वजह से इलाके के लोग बाघ को मारने की जिद पर अड़े थे.