scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: आम लोगों के लिए खुल गया सिग्नेचर ब्रिज

दिल्ली: आम लोगों के लिए खुल गया सिग्नेचर ब्रिज

दिल्ली वालों के लिए सिग्नेचर ब्रिज सोमवार से खोल दिया गया है. 675 मीटर लंबा पुल वजीराबाद से पूर्वी दिल्ली को जोड़ता है. इस पुल के खुल जाने से इस रूट पर आने-जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. हालांकि इसकी शुरुआत हंगामेदार रही, रविवार को उद्घाटन के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बीच झड़प हुई. सामने आए वीडियो में अमानतुल्लाह ने मनोज तिवारी को धक्का दिया. लोगों में इस नए ब्रिज को लेकर खासा उत्साह है. हालांकि पहले दिन वहां पर जाम लग रहा है, क्योंकि लोग ब्रिज पर ही गाड़ियां रोक कर सेल्फियां क्लिक कर रहे हैं.

Signature bridge for the people of Delhi has been opened from Monday. The 675 meter tall bridge connects East Delhi from Wazirabad. Due to the opening of this bridge, people will get relief from traffic jams. Though it started raging, there was a clash between Bhartiya Janta Parti MP Manoj Tiwari and AAP MLA Amanatullah Khan during the inauguration on Sunday.

Advertisement
Advertisement