दिल्ली के लिए लंबे इंतजार का वक्त खत्म हो रहा है. अब से कुछ ही देर में खूबसूरत सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिलने जा रहा है. सिग्नेचर ब्रिज पर जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल आज इसका उद्घाटन करेंगे लेकिन इससे पहले ही बीजेपी का प्रदर्शन शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. मनोज तिवारी के वहां पहुंचने पर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान मनोज तिवारी को गुस्सा आ गया और वो पुलिस से भिड़ गए.
Supporters of the Bharatiya Janata Party led by state party chief Manoj Tiwari and Aam Aadmi Party members got into a scuffle during the inauguration event of Signature bridge in Delhi. In videos, Manoj Tiwari can be seen being stopped by police and AAP supporters from attending the inaugural event. Claiming that police and AAP members misbehaved with him, he said that he is an MP and had only come to welcome CM Arvind Kejriwal.