मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भांडा फोड़ किया है. इसके तहत केरला, उत्तर प्रदेश और देश के कई जगहों पर रेड कंडक्ट की गयी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेन्स के साथ मिलकर ये ऑपरेशन किया है. पुलिस ने केरल और नॉएडा में छापा मार कर सिम बॉक्स जब्त किया. एक आरोपी की पहचान कर पुलिस ने हिरासत में लिया. सिम बॉक्स का इस्तेमाल कर कुछ लोग अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले थे. देखिये आजतक संवादाता दिव्येश सिंह की ये रिपोर्ट.