अन्ना नहीं आंधी है देश का दूसरा गांधी है. अन्ना के आंदोलन में ये नारा आपने खूब सुना होगा लेकिन ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस बात में काफी हद तक सच्चाई भी है. वजह ये है कि अन्ना और गांधी के सितारे काफी मिलते हैं, सिर्फ सितारे ही नहीं हाथ की रेखाएं और हथेली भी काफी मिलती जुलती है.