scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: ट्रंप के स्वागत में कॉनसर्ट को लेकर कैलाश खेर बोले- गद-गद है कंठ

Exclusive: ट्रंप के स्वागत में कॉनसर्ट को लेकर कैलाश खेर बोले- गद-गद है कंठ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप का विमान अहमदाबाद में उतरेगा और फिर वो आगरा होते हुए दिल्ली आएंगे. इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में मशहूर संगीतकार कैलाश खैर लाइव कॉनसर्ट में अपनी प्रस्तुति देंगे. इसको लेकर कैलाश खेर ने आजतक से Exclusive बीतचीत कर अपने कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिखाया है. ट्रंप के कार्यक्रम को लेकर क्या बोले कैलाश खेर, जानने के लिए देखिए वीडियो.

The President of the United States Donald Trump is visiting India tomorrow. Aircraft of Donald Trump will land in Ahmedabad and then he will come to Delhi via Agra. Famous musician Kailash Kher will perform at the live concert to welcome Donald Trump. What Kailash has to say about his live concert, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement