बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पपॉन म्यूजिक रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया में एक कंटेस्टेंट को किस करके मुसीबत में फंस गए हैं. शो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद पपॉन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पपॉन के वकील गौरांग नांरग का कहना है कि शिकायत करने वाली वकील वीडियो को गलत तरीके से देख रही हैं. उन्हें अपना नजरिया बदलना चाहिए.