दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस बीच आजतक ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बातचीत की. दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे को लेकर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बांटी गई रजिस्ट्री को फर्जी बताया. देखें उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत.
The Election Commission has announced the election dates for Delhi assembly elections. Delhi will go to polls on February 8 and the results will be announced on February 11. Meanwhile, in an exclusive interview to Aajtak, Delhi deputy CM Manish Sisodia slammed BJP over the unauthorised colonies issue. Watch this video for more details.