राजनीतिक की परिभाषा बदलने वाले केजरीवाल कैसे बने आम से खास. आखिर क्या कहती है अरविंद केजरीवाल की कुंडली. केजरीवाल ने अन्ना की क्रांति से अपनी पहचान बनाई और फिर फिजाओं का रुख भांपकर राजनीति में कूद गए. अपनी पार्टी बनाई और फिर बन गए दिल्ली का मुख्यमंत्री. केजरीवाल का राजनीतिक सफर किसी सपने से कम नहीं है. उन्होंने 15 साल से दिल्ली की सत्ता में काबिज कांग्रेस को उखाड़ फेंके. क्या विवादों के कारण केजरीवाल को अपयश मिलेगा? जानने के लिए देखिए वीडियो...........