scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के साथ झड़प में 20 जवान शहीद, पूर्व सेनाध्यक्ष बोले- अब खतरा बढ़ गया है

चीन के साथ झड़प में 20 जवान शहीद, पूर्व सेनाध्यक्ष बोले- अब खतरा बढ़ गया है

भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लद्दाख के गलवान घाटी में LAC पर चीन के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवाव शहीद हो गए. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत के दौरान पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल (रि) वीपी मलिक ने कहा, यह बहुत दुखद घटना है. वहीं अब हालात अलार्मिंग हैं. अब ज्यादा खतरा बढ़ गया है और इस वक्त मिलिट्री सिर्फ वहां पर अपना काम, यानी डटी रह सकती है. देखें वीडियो.

Earlier it was reported that one Indian Army officer and two jawans were martyred and three to four Chinese troops were killed in the face-off. However, highly-placed sources have told India Today TV that as many 20 soldiers on the Indian side have been killed in the face-off. Meanwhile, speaking exclusively to Aaj Tak Ex-army chief Gen.(retd) V.P. Malik said, this is a heartbreaking incident. However, now I believe the situation at LAC is alarming. Watch this video for details.

Advertisement
Advertisement