नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहा प्रदर्शन रविवार शाम अचानक हिंसक हो गया. कालिंदी कुंज, ओखला और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में उग्र भीड़ ने उत्पात मचाया. इसी बीच जामिया प्रशासन ने दिल्ली पुलिस पर बिना इजाजत कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दक्षिण पूर्व दिल्ली डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने जामिया प्रशासन के आरोपों को खारिज किया है. वहीं जामिया इलाके में हालात अब काबू में हैं. देखें वीडियो.
The Jamia Milia Islamia University in Delhi became the scene of mass violence as the Delhi Police cracked down on people protesting against the controversial Citizenship Amendment Act. Talking about the protest DCP South east Delhi Chinmaya Biswal said that situation in area is normal now. Watch video.