राजधानी दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में पुलिस ने आज तीन संदिग्धों के पांच स्केच जारी किए हैं. चार स्केच बाराखंभा रोड में हुए विस्फोट से संबंधित हैं, जबकि एक स्केच गफ्फार मार्केट से संबंधित है. प्रत्यक्षदर्शियों से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर ये स्केच तैयार किए गए हैं.