मौसम का उल्टा पुल्टा मार्च. अब इसे कुदरत का प्रकोप कहें या फिर कुछ और लेकिन मार्च में जो रहा है, अब से पहले कभी नहीं हुआ. मार्च में अब से पहले ना कभी इतनी बारिश हुए ना बर्फबारी. सौ सौ साल के रिकॉर्ड टूट रहे हैं.