बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया में फाइनेंस बैंक से हथियारों के दम पर लुटेरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े 15 लाख 29 हजार रुपये लूट लिए. सात लुटेरे ने बैंक मैनेजर, कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद बैग में कैश काउंटर से रुपये लेकर हथियार लहराते हुए बदमाश बाइक से भाग निकले. इस लूट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. वीडियो देखें.