सीढियों से पैदा होती बिजली.बिना बिजली के चलता फ्रिज.और जादुई हेलमेट.ये सब किसी किस्से कहानी का हिस्सा नही है. इन्हे हकीकत का हिस्सा बनाया है हरियाणा के चमत्कारी बच्चों ने.इन तीनों बच्चों ने कल्पना से परे ऐसे आविष्कार किए हैं कि जिसे देख आप दंग रह जाएगें.