scorecardresearch
 
Advertisement

आतंक को मुंहतोड़ जवाब, मुंबई का 'ताज' तैयार

आतंक को मुंहतोड़ जवाब, मुंबई का 'ताज' तैयार

26 नंबवर 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद से बंद मुंबई का ताज होटल गुरुवार को पूरी तरह खुल गया. ताज टॉवर तो आंतकी हमले के कुछ महीनों बाद ही खोल दिया गया था लेकिन होटल का हेरिटेज विंग जो ताज का सबसे पुराना और सबसे आलीशान हिस्सा है, वो अब खोला गया है. हेरिटेज विंग के शुभांरभ के खास मौके पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement