अदालत ने कसाब को शहीद हेमंत करकरे, अशोक काम्टे और विजय सालस्कर की हत्या का भी दोषी करार दिया है. कसाब को दोषी करार दिए जाने पर क्या कहना है शहीद विजय सालस्कर की पत्नी का कहना है कि अब आधिकारिक रूप से कसाब को दोषी ठहरा दिया गया है और इस फैसले से वो खुश हैं.