तिल-तिल कर बिखर रहा है शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का कुनबा. पहले सबसे अजीज समझे जाने वाले राज ठाकरे ने साथ छोड़ दिया था औऱ अब उनके सगे बेटे की बहू स्मिता ठाकरे उन्हें ठोकर मारने के लिए बैचेन हो चली हैं. सूत्रों के मुताबिक स्मिता कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं.