दिल्ली के आसमान पर बुधवार सुबह से जहर की चादर छाई है. दिवाली पर दिल्लीवालों का जश्न अब स्मॉग बनकर कहर ढा रहा है. दिल्ली में लोगों का दम घुट रहा है तो सड़क से आसमान तक रफ्तार भी सुस्त हो गई है. दिल्ली की हवा 20 गुना जहरीली हो गई है.