कोरोना से जंग में सारी दुनिया अब ये जान चुकी है कि अगर इस बीमारी को मात देना है तो साफ-सफाई बहुत जरूरी है. लेकिन इस बीच एक और रियर्च सामने आई है. तुर्की में नशे के खिलाफ काम करने वाले एक संगठन के मुताबिक, जो लोग धूम्रपान जैसे किसी भी नशे के आदि हैं, उनमें कोरोना का खतरा 14 गुना ज्यादा होता है. क्या है पूरा मामला, बता रही हैं श्वेता झा.