मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सफाई दी है कि स्मृति ईरानी को अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी ने डिग्री नहीं, सर्टिफिकेट दिया था. उधर, येल यूनिवर्सिटी की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि स्मृति को एक हफ्ते के कार्यक्रम के बदले सर्टिफिकेट किया गया था. गौरतलब है कि स्मृति ने दावा किया था कि उन्हें येल यूनिवर्सिटी से डिग्री मिली है.
smriti irani got a yale university certificate not a degree