scorecardresearch
 
Advertisement

जब स्मृति ईरानी, हरसिमरत कौर ने किया डांस, वीडियो वायरल

जब स्मृति ईरानी, हरसिमरत कौर ने किया डांस, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, हरसिमरत कौर और किरण खेर अन्य महिला सांसदों के साथ कुछ फुर्सत के पलों में डांस करते नजर आ रहे हैं.  अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में अपना दल पार्टी की सांसद अनुप्रिया पटेल, डीएमके पार्टी की कनिमोझी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी  नजर आईं. ट्विट के मुताबिक ये वीडियो लंच के दौरान बनाया गया. नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने वीडियो बनाया.

A video in which union ministers Smriti Irani, Harsimrat Kaur, Kirron Kher among other women leaders can be seen dancing and sharing light moments with each other has gone viral on social media. The video was shot during the lunch break by Delhi BJP MP Meenakshi Lekhi. Apna Dal leader Anupriya Patel, DMK leader Kanimozhi and NCP leader Supriya Sule were also seen dancing in the video. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement