शिक्षक दिवस के मौके पर मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने विचार रखे. स्मृति ईरानी ने कहा आज की तारीख में कोई बच्चा इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर. पर शिक्षक बनने की चाहत बहुत कमों की होती है. हकीकत यह है कि एक शिक्षक भी जाने अनजाने में अपने छात्र या छात्रा से सीखता है. इस संबंध में स्मृति ईरानी ने एक कहानी भी सुनाई.
Smriti Irani interaction with school students on Teacher's Day