scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू कश्मीर को मिला नए साल का तोहफा: आधी रात से इंटरनेट शुरू

जम्मू कश्मीर को मिला नए साल का तोहफा: आधी रात से इंटरनेट शुरू

2019 की विदाई और 2020 के आगाज में बस चंद घंटे बाकी हैं. इससे पहले सरकार ने कश्मीर घाटी के लिए नए साल के तोहफे का ऐलान किया है. राज्य में आज(मंगलवार) आधी रात से एसएमएस सेवाएं चालू हो जाएंगी. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों के साथ स्कूलों में ब्रॉडबैंड सेवा भी शुरू कर दी जाएगी. गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में सभी नेटवर्क और लैंडलाइन कनेक्शन को 5 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया था. जम्मू कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया कि नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई पर फैसला स्थानीय प्रशासन को करना है.

Internet services in all government-run hospitals and SMS facility to all mobile phones in Kashmir will be restored from the midnight of December 31, informed Jammu and Kashmir official spokesperson Rohit Kansal.

Advertisement
Advertisement