यूपी के बिजनौरे में हीमपुर दीपा थाने में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. पुलिसवालों ने सांप पकड़ने के वाले सपेरों को बुलाया. उन्होंने करीब दो घंटे बीन बजाकर सांप को पकड़ा. इस बीच एक पुलिसवाले ने भी सपेरों की बीन पर हाथ आजमाया. उसने सपेरों के सांप पकड़ने के दौरान बीन बजाई. वीडियो देखें.