scorecardresearch
 
Advertisement

गर्मी से बेसुध सांप को वन्य जीव अधिकारी ने मुंह से पिलाया पानी

गर्मी से बेसुध सांप को वन्य जीव अधिकारी ने मुंह से पिलाया पानी

गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी बेहाल हैं. इंदौर में एक सांप इस कदर गर्मी से झुलसा कि सुध-बुध ही खो बैठा. जलती गर्मी से सांप बिलकुल सुस्त पड़ गया था. वो हिल डुल तक नहीं पा रहा था. जानकारी मिलने पर वन्य जीव के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने काफी देर तक सांप पर पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की. इतना ही नहीं वन्य जीव के अधिकारी ने एक पाइप के जरिए सांप के मुंह में पानी भी डाला. जिसके बाद सांप को कुछ होश आया और उसके शरीर में हलचल हुई.

Not only the humans but also animals are facing tough time because of this heating summer. In the Indore city of Madhya Pradesh, a snake was became insensible because of the heat. Forest officials reached to help snake as soon as they gets information. The official made the snake drink water with the help of a pipe.

Advertisement
Advertisement