जम्मू-कश्मीर सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है, यात्रियों को वापस जाने की हिदायत दे दी गई है. दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली है, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया. इस बीच सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए राज्य प्रशासन ने पर्यटकों और यात्रियों को एडवाइडरी जारी की है जिसमें जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए उन्हें अपनी यात्रा खत्म करने या फिर छोटी करने का निर्देश दिया है. इस मामले में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता जितेंद्र बहादुर सिंह.
Citing terror threat in Kashmir, the Jammu and Kashmir (J-K) administration on Friday issued a security advisory for the Amarnath yatra pilgrims. The advisory was issued after a sniper gun found in route to Amarnath Yatra. In view of the prevailing security situation in Delhi, the Jammu and Kashmir administration curtailed the Amarnath yatra and asked the pilgrims and the tourists to leave the Kashmir Valley. Watch this video for more details.