देश में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. बनिहाल-श्रीनगर रेलवे ट्रैक पर बर्फ जम गई जिसे मशीन की मदद से हटाया गया. हटाई गई बर्फ मशीन के एक पाइप से बाहर होकर निकल रही थी, जिससे बर्फीले फव्वारे जैसा नजारा दिखा. वीडियो देखें.