scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में 'ज़ीरों' वाली सिहरन

पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानों में 'ज़ीरों' वाली सिहरन

सनसना देने वाली सर्दी की ऐसी तस्वीरें शायद ही आपने पहले देखी होंगी. ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर ही कंपकंपी छूट जाए. बाल्टी से फर्श पर फेंका गया पानी 5 सेकंड में देखते ही देखते बर्फ की परत में तब्दील हो गया. ये हालात हिमाचल प्रदेश के सोलन के हैं. जमा देने वाले सर्दी के सितम से लोग बेहाल हैं. दिन रात अलाव जल रहे हैं, लेकिन ठंड है कि पीछा नहीं छोड़ रही.

Heavy snowfall on hill station like Himachal Pradesh, Kashmir and Uttarakhand. The temperature in the region down due to fresh snowfall and rain. Jammu Srinagar National Highway was closed and traffic suspended due to fresh snowfall and the cold waves moves in North India. Watch this zero degree temperature special show.

Advertisement
Advertisement