scorecardresearch
 
Advertisement

एवलांच के बीच BRO का रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो

एवलांच के बीच BRO का रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बर्फबारी के चलते रास्ता बंद हो गया और 6 ट्रक फंस गए.  माइनस 6 डिग्री तापमान के बीच बीआरओ ने यहां फंसे छह ट्रकों तो निकाल दिया पर हिमखंड गिरने से एक बार फिर दर्रा बाधित हो गया.  बर्फीले तूफान की वजह से यहां का तापमान जीरो से 6 डिग्री तक नीचे चला गया.  इस वजह से बर्फ जहां की तहां जम गई और मोटी होती चली गई.  बीआरओ की टीम बड़ी- बड़ी मशीनों से बर्फ हटाने का काम कर रही है लेकिन बीच बीच में छोटे छोटे एवलांच की वजह से काम समय पर नहीं खत्म हो पाया है.

Heavy rain and snowfall accompanied by thunderstorm and lightning is likely to occur in eight out of the 12 districts of Himachal Pradesh on Friday, the meteorological department said. A yellow weather warning for heavy rain and snowfall in the eight districts -- Chamba, Kangra, Kullu, Mandi, Shimla, Solan, Kinnaur and Lahaul-Spiti has been issued, Shimla Met Centre director Manmohan Singh said on Wednesday.

Advertisement
Advertisement