scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड- हिमाचल में बर्फबारी जारी, मस्ती करते नजर आए सैलानी

उत्तराखंड- हिमाचल में बर्फबारी जारी, मस्ती करते नजर आए सैलानी

नवंबर शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ी वादियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.  हिमाचल के लाहौल स्पीति में जमकर बर्फबारी हई है तो उत्तराखंड के बदरीनाथ में भी 6 इंच तक बर्फ गिरी.  आसपास की पूरी पहाड़ियां सफेद हो चुकी हैं और तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है.

Parts of Himachal Pradesh and Uttarakhand received fresh snowfall. Lahul- Spiti in Himachal and Badrinath in Uttarakhand experienced fresh snowfall. The mountains are covered with a white sheet of thick snow, and the temperature has reached around zero degrees. The tourists are enjoying the heavy snowfall in Uttarakhand and Himachal Pradesh.

Advertisement
Advertisement