scorecardresearch
 
Advertisement

SO SORRY: नीतीश के धोखे के बाद लालू पर कौन हंस रहा है

SO SORRY: नीतीश के धोखे के बाद लालू पर कौन हंस रहा है

सो सॉरी का विशेष एपिसोड इस बार बिहार के बड़े राजनीतिक उलटफेर पर आधारित है. बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सत्ता हासिल की. जहां एक तरफ लालू यादव की पार्टी आरजेडी सत्ता से बेदखल हो गई है वहीं लालू यादव के लिए यह दोहरा झटका है क्योंकि उनके बेटे तेजस्वी यादव से भी डिप्टी सीएम की कुर्सी झिन गई है.भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे लालू परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है. क्योंकि सूबे में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद वह सत्ता से दूर हैं और लगातार सीबीआई और ईडी का शिकंजा उनके परिवार पर कसता जा रहा है. अब लालू यादव अपने पुराने साथी नीतीश को 'बेवफा' बता रहे हैं.    

Advertisement
Advertisement