कर्नाटक की सत्ता का ‘नाटक’ अब महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और गोवा तक फैल गया है. मुंबई के होटल में रुके हुए जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और कांग्रेस के विधायकों के पहले गोवा शिफ्ट होने की बात सामने आई लेकिन मंगलवार सुबह साफ हुआ कि वह मुंबई में ही हैं. इस बीच बेंगलुरु में कांग्रेस, जेडीएस और बीजेपी की लगातार बैठकें हो रही हैं. कांग्रेस-जेडीएस के 13 और 1 निर्दलीय विधायक के इस्तीफे के बाद कर्नाटक में गठबंधन सरकार खतरे में है. इसी मुद्दे पर देखिए हमारी खास पेशकश सो सॉरी. मजा लीजिए इन हल्के-फुल्के पॉलीटून का.
Karnataka is in political turmoil after the resignation of the 14 MLAs of the alliance government. 13 Congress and JDS and 1 Independent MLA have resigned from their posts. HD Kumarswamy government is on the brink of falling with several MLAs of the ruling Congress and Janata Dal (Secular) parties submitting their resignations. Watch So Sorry on the political turmoil in Karnataka.