scorecardresearch
 
Advertisement

JK पर जहर उगलने वाले टर्की की फर्स्ट लेडी से क्यों मिले आमिर? एक्टिविस्ट का सवाल

JK पर जहर उगलने वाले टर्की की फर्स्ट लेडी से क्यों मिले आमिर? एक्टिविस्ट का सवाल

फिल्म अभिनेता आमिर खान आज सुबह से सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन रहे हैं. दरअसल आमिर खान ने टर्की के राष्ट्रपति रजप तैयप एर्दवान की पत्नी एमिली अर्दवान से मुलाकात की है. वैसे तो ये मुलाकात एक निजी मुलाकात है लेकिन सवाल पूछा जा रहा है कि आमिर खान का भारत विरोधियों से कैसा याराना है? गौरतलब है कि एर्दवान एक इस्लामिस्ट राष्ट्रपति हैं और लगातार भारत विरोधी बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. कश्मीर के मसले पर उन्होंने खुलकर भारत का विरोध किया था. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सोनम महाजन ने सवाल किया कि कश्मीर पर जहर उगलने वाली टर्की की फर्स्ट लेडी से क्यों मिले? देखिए वीडियो.

Bollywood superstar Aamir Khan, who is in Turkey to shoot his upcoming film Laal Singh Chaddha, met First Lady of Turkey Emine Erdogan. First Lady Erdogan also tweeted about the meeting on her verified Twitter account. After the news, the issue has become hot-topic on social media. During the debate over the issue, Social Activist Sonam Mahajan riased questions on this meeting of Aamir Khan.

Advertisement
Advertisement