साल के सबसे बड़े दिन आज यानी 21 जून को अब से थोड़ी देर में सूर्य ग्रहण लगने वाला है. 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगने जा रहा है. इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था. सूर्य ग्रहण 21 जून को सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. ज्योतिषियों के मुताबिक लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के इस ग्रहण (Solar Eclipse) में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं. सूर्य ग्रहण भले ही खगोलीय घटना हो, लेकिन धर्म-ज्योतिष और विज्ञान में इसके अपने मायने होते हैं. इस वीडियो में ज्योतिष गुरु से जानिए सूर्य ग्रहण का ज्योतिषीय और खगोलीय महत्व.
The annular solar eclipse 2020 or Surya Grahan will be visible in different phases in India. On the biggest day of the year, that is, on June 21, a solar eclipse is going to happen. This is the first time after 25 years when an eclipse, which looks like a ring, is going to appear. Know the astrological and astronomical importance of solar eclipse from astrology guru in this video.