जवानों की शिकायत पर सेना ने बड़ा ऐलान किया है. सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि जवान सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें दर्ज न करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया दोतरफा हथियार है. अब जवान अपनी शिकायतें सीधे सेनाध्यक्ष को दें. जनरल रावत ने कहा कि कमांड हेडक्वार्टर में शिकायत पेटी लगेगी जिसमें जवान अपनी शिकायत दे सकेंगे. जनरल रावत ने ये भी कहा कि शिकायत करने वाले जवान की पहचान गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि मीडिया के ज़रिये यह संदेश मैं जवानों तक पहुंचाना चाहता हूं.