ये कहानी यूपी के बिजनौर की है, जहां दो कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे दो पुलिसवाले उन्हें रास्ते में ही छोड़ दारू पीकर टल्ली हो गए. हत्या की कोशिश में जेल में बंद इन कैदियों को जे पी नगर से जब पेशी के लिए लाया गया तो पता चला कि कोर्ट बंद है. कैदियों की माने तो पुलिसवाले इन्हें एक ढाबे में बिठाकर शराब पीने चले गए.