शो में आज यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे पर आपको देंगे अपडेट, बॉलीवुड का एक सितारा कैसे बन गया तारा. बाढ़-बारिश से कैसे मची है तबाही? सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों का नजारा. लेकिन सबसे पहले बात करेंगे कि कैसे दुश्मन देश चीन की अकड़ पड़ी ढीली? पूर्वी लद्दाख के एलएसी में भारत की सख्ती के सामने चीन ने घुटने टेक दिए हैं. गलवान में हिंसक झड़प वाली जगह से चीनी सेना एक किलोमीटर पीछे हट गयी है. पैंगोंग सो से भी चीनी सेना के पीछे हटने के संकेत मिल रहे हैं. खबर है कि चीनी सेना सीमित संख्या में पैंगोंग सो फिंगर फोर से पीछे हटी है. फिंगर फोर रिज लाइन में चीनी सेना ने अपने कुछ निर्माण भी ध्वस्त किए हैं.